कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आज रेड बॉल क्रिकेट यानि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि वे वाइट बॉल क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. मोहम्मद आमिर ने कहा,"मैं भाग्यशाली हूं कि पाकिस्तान के लिए मैं ये पारंपरिक प्रारूप खेल सका. अब मैंने तय किया है कि इस लंबे फॉर्मेट से दूर हो कर अपना पूरा ध्यान वाइट बॉल क्रिकेट में लगा सकूं."
विश्व कप 2019 में अपनी शानदार गेंदबाजी के कारण प्रशंसा पा चुके आमिर ने कहा,"पाकिस्तान के लिए खेलना ही मेरी परम इच्छा और उद्देश्य है. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा कि मैं फिट रहूं और अगले साल टी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन दे सकूं."
मोहम्मद आमिर ने की संन्यास की घोषणा, 10 साल पहले किया था डेब्यू - pakistan cricket board
मोहम्मद आमिर ने शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है, साथ ही उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि वे टी-20 और वनडे क्रिकेट खेलेंगे.
amir
यह भी पढ़ें- PKL के मुंबई लेग में शामिल होंगे विराट कोहली
आमिर ने आगे कहा,"मैं अपने सभी कोच का आभारी हूं कि उन्होंने मेरे करियर के हर स्टेज पर मुझे ग्रूम किया." गौरतलब है कि मोहम्मद आमिर ने साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने 10 सालों में 36 टेस्ट खेले हैं जिसमें वे 119 विकेट ले चुके हैं. 2017 में उन्होंने विंडीज के खिलाफ 44 रन देकर छह विकेट लिए थे जो उनके टेस्ट करियर का बेस्ट फिगर है.
Last Updated : Jul 26, 2019, 4:57 PM IST