दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

संन्यास नहीं टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं मोईन अली

मोईन अली ने हाल ही में हुई एशेज सीरीज में केवल एक टेस्ट मैच खेला जिसके बाद उनको टीम में जगह नहीं दी गई. उसके बाद उन्होंने तय किया कि वे टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेंगे.

moeen ali

By

Published : Sep 21, 2019, 11:10 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:35 AM IST

लंदन :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑफ-स्पिनर मोईन अली ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेने के बारे में सोचा है. और फिलहाल वो सीमीत ओवर के मैचों पर ध्यान देना चाहते हैं. इस बात की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले गिल्स ने शुक्रवार को दी है.

एश्ले गिल्स ने कहा है कि मोईन खेल से ब्रेक लेना चाहते हैं वो टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहे. ईसीबी ने हाल ही में 2019-20 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है जिसमें उनको केवल वाइट बॉल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इससे पहले उनके पास हर फॉर्मेट का कॉन्ट्रैक्ट था.

मोईन अली
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन के कारण उनको टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने दो पारियों में केवल तीन विकेट लिए थे और चार रन से ज्यादा स्कोर नहीं बनाया था. मोईन अली ने सोचा है कि वे अब अपनी बैट्री रीचार्ज करेंगे और फिर वापसी करेंगे.

यह भी पढ़ें- मिल गई वो महिला जिसने भूखे रोनाल्डो को बचपन में खाना खिलाया था

गिल्स ने कहा,"मुझे लगता है कि हर किसी के लिए, केवल मोईन की बात नहीं कर रहा, ये बहुत चैलेंजिंग समर था. विश्व कप और एशेज एक के बाद एक ने खिलाड़ियों पर काफी प्रेशर डाला है, मानसिक तौर पर हो या शारीरिक तौर पर. कई खिलाड़ियों पर अभी भी इसका दबाव है."

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details