दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आयरलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड वनडे टीम के उप-कप्तान बने मोइन अली

ईसीबी ने इंग्लैंड टीम के नियमित उप-कप्तान जोस बटलर को आयरलैंड सीरीज के लिए आराम देने का फैसला लिया है. बटलर फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का में टीम का हिस्सा हैं और इसके बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भी सीरीज में खेलनी है.

मोइन अली
मोइन अली

By

Published : Jul 21, 2020, 8:00 PM IST

लंदन: मोइन अली को मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. वो टीम के नियमित कप्तान इयोन मोर्गन को जोस बटलर की गैर मौजूदगी में मदद करेंगे. बटलर इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं.

आयरलैंड सीरीज के लिए उन्हें आराम दिया गया, क्योंकि वो पाकिस्तान सीरीज में टीम के लिए खेलेंगे.

मोइन अली

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा,"सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान अगले सप्ताह दो इंट्रा-स्कॉवड मैचों और आयरलैंड बनाम इंग्लैंड लायंस के मैच के बाद किया जाएगा."

आपको बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर फिलहाल अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले दोनों मैचों में बटलर ने निराशाजनक प्रर्दशन किया, जिस वजह से उन्हें आचनाओं का भी शिकार होना पड़ा है.

इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह आयरलैंड सीरीज के लिए 24 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इसमें अली और बेयरस्टो की वापसी हुई थी जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं चुना गया था.

वहीं एलेक्स हेल्स को टीम से एक बार फिर नजरअंदाज किया गया था. वो पिछले साल खेले गए विश्व कप में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए थे तब से वो टीम से बाहर हैं.

मोइन अली

इंग्लैंड और आयरलैंड की वनडे सीरीज साउथैम्पटन के एजेस बाउल में ही खेली जाएगी, वो भी बिना दर्शकों के, खाली स्टेडियम में. ये मैच 30 जुलाई, 1 अगस्त और 4 अगस्त को खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details