अबू धाबी:मुंबई इंडियंस ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर रविवार को आईपीएल-13 में शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 163 रनों की चुनौती रखी थी. चार बार की विजेता ने इस लक्ष्य को दो गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया.
मुंबई के लिए क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव ने 53-53 रन बनाए. डी कॉक ने 36 गेंदों का सामना कर चार चौके और तीन छक्के लगाए. सूर्यकुमार ने 32 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया.