दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मातृभाषा को लेकर मिताली को किया ट्रोल, कप्तान ने ट्वीट करके दिया करार जवाब - Mithali Raj over criticism

मिताली राज ने एक व्यक्ति के ट्रॉल का करारा जवाब देते हुए ट्वीट किया, मुझे तमिलनाडु में रहने पर गर्व है. लेकिन सबसे पहले मैं एक भारतीय हूं और मुझे इस पर गर्व है.

Mithali Raj

By

Published : Oct 16, 2019, 6:33 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक व्यक्ति को करारा जवाब दिया जिन्होंने उन्हें भाषा के कारण ट्रॉल किया. मिताली एक तमिल परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

एक क्रिकेट प्रशंसक को लगा कि वे केवल अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगू बोलती हैं जिसके कारण उन्होंने ये कहते हुए मिताली को ट्रॉल किया कि वे अपनी मातृभाषा को अनदेखा करती हैं. मिताली ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 20 साल पूरे किए.

मिताली राज का ट्वीट

क्रिकेट प्रशंसक ने ट्वीट किया, "वे तमिल नहीं जानती. वे केवल अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगू का उपयोग करेंगी."

इस पर मिताली ने जवाब दिया, "तमिल मेरी मातृभाषा है. मैं तमिल अच्छी तरह से बोलती हूं. मुझे तमिलनाडु में रहने पर गर्व है. लेकिन सबसे पहले मैं एक भारतीय हूं और मुझे इस पर गर्व है. इसके अलावा मेरे प्यारे सुग्गू, मेरी हर पोस्ट पर आपकी लगातार आलोचना, आपके द्वारा हर दिन दी जाने वाली सलाह ही मुझे आगे बढ़ने का हौसला देती है."

मिताली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने दो दशक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details