लखनऊ :भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने रविवार को एक और कीर्तिमान हासिल कर किया है. वे इतिहास में पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने वनडे प्रारूप में 7000 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी चौथे वनडे में उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. इस मैच से पहले उनके नाम 6974 वनडे रन थे. लेकिन जब टॉस गंवाने के बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी की, तब उन्होंने 26 रन बनाए और इतिहास रच दिया.
मिताली ने 71 गेंदों पर 45 रन बनाए और गेंदबाज तुमी सेखुखुने से आउट हो गईं. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े थे. इससे पहले शुक्रवार को वे दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं जिन्होंने 10,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए.