दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिताली राज ने रचा इतिहास... बनीं 7000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर - Mithali Raj latest news

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में मिताली राज ने अपने वनडे करियर के 7000 रन पूरे कर लिए. वे पहली क्रिकेटर बनीं जिन्होंने 7000 वनडे रन बनाए हैं.

Mithali Raj
Mithali Raj

By

Published : Mar 14, 2021, 12:24 PM IST

लखनऊ :भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने रविवार को एक और कीर्तिमान हासिल कर किया है. वे इतिहास में पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने वनडे प्रारूप में 7000 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी चौथे वनडे में उन्होंने ये मुकाम हासिल किया. इस मैच से पहले उनके नाम 6974 वनडे रन थे. लेकिन जब टॉस गंवाने के बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी की, तब उन्होंने 26 रन बनाए और इतिहास रच दिया.

मिताली ने 71 गेंदों पर 45 रन बनाए और गेंदबाज तुमी सेखुखुने से आउट हो गईं. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके जड़े थे. इससे पहले शुक्रवार को वे दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं जिन्होंने 10,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए.

वनडे के अलावा उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 51 की एवरेज से 663 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 214 रनों का रहा है. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 37.52 की एवरेज से 89 मैचों में 2364 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- Vijay Hazare Trophy final: पृथ्वी को फील्डिंग के दौरान लगी चोट, मैदान से बाहर ले जाना पड़ा

मिताली राज के इतिहास रचने पर बीसीसीआई ने भी उनको बधाई देते हुए ट्वीट लिखा. उन्होंने लिखा- शानदार मिताली. भारतीय टीम की वनडे कप्तान पहले महिला क्रिकेटर बनीं जिन्होंने 7000 वनडे रन बनाए. क्या कमाल की खिलाड़ी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details