लखनऊ: वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक और मील का पत्थर हासिल किया है. भारत के लिए अपने 212 वें वनडे में खेलते हुए मिताली ने 36 रनों की पारी खेली और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए.
मिताली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन तक पहुंचने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स ऐसा करने वाली पहली महिला थीं. वो 10,273 रन के साथ सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. 41 साल की उम्र में एडवर्डस मई 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुईं. उन्होंने 191 एकदिवसीय मैचों में 5,992 रन बनाए तथा 95 टी20 मैचों में 2,605 रन तथा 23 टेस्ट मैचों में 676 रन बनाए.