सिडनी :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ बचे हुए टी-20 मैचों से नाम वापस ले लिया है. उन्होंने इसके पीछे अपने निजी कारण बताए हैं. भारत के खिलाफ सिडनी में होने वाले दूसरे टी-20 मैच से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें- चहल को बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट लाना भारत का सही फैसला : कुंबले
शनिवार को जब टीम कैनबेरा से सिडनी पहुंची तब उन्होंने टीम का बायो बबल निजी कारणों का हवाला देते हुए छोड़ दिया. हालांकि अब इस बात की जानकारी नहीं है कि वे टीम के साथ कब जुड़ेंगे. दोनों टीमों के बीच एडिलेड में टेस्ट सीरीज का पहला मैच मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "दुनिया में परिवार से बड़ी कोई चीज नहीं होती, मिच के लिए भी वही जरूरी है. हम मिच को पूरा समय देंगे जितना वो लेना चाहते हैं और जब उनका मन करेगा वापस आने का तब उनका खुली बाहों के साथ स्वागत करेंगे."
स्टार्क ने तीसरा वनडे भी नहीं खेला था लेकिन पहला टी-20 वे खेले थे. उनके न होने से तेज गेंदबाज एंड्रियू टाई को टीम में जगह मिल सकती है. अगर उनको जगह मिलती है तो वे दो सालों के बाद अपने देश के लिए टी-20 खेलेंगे या फिर टीम डैनियल सैम्स को टीम में लेकर डेब्यू करवाएगी.
यह भी पढ़ें- आज 27 वर्ष के हुए यॉर्कर किंग बुमराह, यहां पढ़िए जसप्रीत के बारे में Lesser Known Facts
इतना ही नहीं फिलहाल कप्तान एरॉन फिंच के दूसरा टी-20 खेलने को लेकर भी सवालिया निशान लगे हैं. कैनबेरा टी-20 में उनको इंजरी हो गई थी. इस सीरीज से डेविड वॉर्नर, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श इंजरी के चलते बाहर हैं. वहीं पैट कमिंस को टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा रहने के लिए टी-20 सीरीज से बाहर रखा है.