दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मिशेल स्टार्क नहीं खेलेंगे श्रीलंका T20 मैच, भाई की शादी अटेंड करेंगे - तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क

तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 30 अक्टूबर को होने वाले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में नजर नहीं आएंगे. उनको अपने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट भाई की शादी में शिरकत देनी है.

STARC

By

Published : Oct 28, 2019, 1:14 PM IST

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का एक मैच नहीं खेलेंगे. 30 अक्टूबर को इस सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा जिसमें वे नहीं दिखेंगे. आपको बता दें कि उस दिन उनके भाई की शादी है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का ट्वीट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क को दूसरे मैच के लिए छुट्टी दे दी है. एक नवंबर को मेलबर्न में होने वाले मैच में वे वापसी करेंगे. मिशेल स्टार्क श्रीलंका के खिलाफ हुए सीरीज के पहले मैच में स्टार परफॉर्मर बने थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 134 रनों से हराया था जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है. स्टार्क ने 18 रन दे कर दो विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें- मेसी ने बार्सिलोना को लेकर दिए ऐसे संकेत, दिया बड़ा बयान

स्टार्क के भाई ब्रैंडन वर्ल्ड क्लास हाई जंपर हैं जिन्होंने कॉमनवेल्थ खेलों (2018 गोल्ड कोस्ट) में गोल्ड मेडल जीता था. साथ ही उन्होंने साल 2010 में समर यूथ ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीता था. उनकी गैरमौजूदगी में बिली स्टैनलेक और सीन एबोट को मौका मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details