सिडनी:ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने आईपीएल-2018 से बाहर होने के मुद्दे को लेकर चल रही लड़ाई में सैद्धान्तिक रूप से 15.3 लाख डालर में समझौता कर लिया है. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले की सुनवाई विक्टोरिया काउंटी कोर्ट में होनी थी जिससे दो दिन पहले ही सोमवार को ये समझौता कर लिया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टार्क की समझौते की शर्त जिसमें वित्तीय समझौता शामिल है, उन्हें अभी तक जारी नहीं किया गया है और आने वाले दिनों में इन्हें किया जाएगा.