दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्टार्क ने पूरे किए अपने 250 टेस्ट विकेट, उपलब्धि पर बोले ये बात

मिशेल स्टार्क ने कहा, "पहली पारी में हमें कुछ और विकेट लेने हैं. एक बार जब मैं संन्यास ले लूंगा तो इस रिकार्ड के बारे में सोचूंगा. 250 विकेट लेने के लंबे सफर में बने रहना अच्छा है लेकिन यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 15 विकेट लेने हैं. इसलिए मेरे लिए यह कल वापस आने और एक बार फिर पांच विकेट लेने की बात है."

मिशेल स्टार्क
मिशेल स्टार्क

By

Published : Dec 27, 2020, 7:00 PM IST

मेलबर्न :मिशेल स्टार्क ने रविवार को कहा है कि वह टेस्ट में 250 विकेट लेने के बारे में नहीं सोच रहे थे और उनका ध्यान आस्ट्रेलिया द्वारा उन्हें दिए गए काम पर था. स्टार्क ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे किए. उन्होंने ऋषभ पंत को विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच करा ये मुकाम हासिल किया.

यह भी पढ़ें- रहाणे की शारीरिक भाषा में आक्रामकता का अभाव लेकिन रणनीति में नहीं : गावस्कर

स्टार्क ने कहा, "मैंने इसके बारे में नहीं सोचा था. मैं निजी उपलब्धि के बारे में नहीं सोचता."

मिशेल स्टार्क

उन्होंने कहा, "पहली पारी में हमें कुछ और विकेट लेने हैं. एक बार जब मैं संन्यास ले लूंगा तो इस रिकार्ड के बारे में सोचूंगा. 250 विकेट लेने के लंबे सफर में बने रहना अच्छा है लेकिन यह टेस्ट मैच जीतने के लिए 15 विकेट लेने हैं. इसलिए मेरे लिए यह कल वापस आने और एक बार फिर पांच विकेट लेने की बात है."

यह भी पढ़ें- साझेदारी बनाने की क्षमता से पहली पारी में भारत को मदद मिली : गिल

भारत ने दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 277 रनों के साथ किया. भारत ने आस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त ले ली है. कप्तान अजिंक्य रहाणे 104 और रवींद्र जडेजा 40 रन बनाकर नाबाद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details