सिडनी :किसी भी खेल में 'हीट ऑफ द मोमेंट' में कभी भी कुछ भी हो सकता है. कभी-कभी खिलाड़ी अपनी सीमा पार भी कर जाते है जिसकी उनको भरपाई करनी पड़ती है. ऐसा ही एक नजारा बिग बैश लीग (बीबीएल) के पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच क्वॉलिफायर मैच के दौरान देखने को मिला.
इस मैच में मिचेल मार्श ने अंपायर को अपशब्द कहते हुए सुना गया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था. ये बात 13वें ओवर की पांचवे गेंद के दौरान देखने को मिला था. इस पर अंपायर ने मार्श को आउट दे दिया था जिस पर वे नाराज हो गए थे.
बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओ कीफे ने गेंद डाली जिस पर मार्श फ्लिक करना चाहते थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी और अंपायर ने उनको आउट दे दिया. मार्श गुस्से में आ गए थे. पेवेलियन जाते जाते उन्होंने अंपायर को अभद्र शब्द कहे थे.