दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आखिरी समय में विश्व कप से बाहर होना मेरे लिए मुश्किल था: डेविड विली - डेविड विली news

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने कहा, "मेरे लिए यह मैदान पर जाकर हर एक पल का आनंद लेने की बात है. हर मौका आखिरी मौका हो सकता है."

David Willey
David Willey

By

Published : Jul 31, 2020, 1:31 PM IST

साउथैम्पटन: आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज डेविड विली ने कहा है कि पिछले साल अंतिम समय पर विश्व कप टीम से बाहर जाने के बाद वह दोबारा मौका मिलने को लेकर आश्वस्त नहीं थे.

विली को विश्व कप से ठीक पहले टीम से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर जोफ्रा आर्चर को टीम में चुना गया था.

विली ने हालांकि गुरुवार रात को खेले गए मैच में अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

वीडियो

मैच के बाद विली ने कहा, "मैं चार साल से टीम का हिस्सा था, इसलिए आखिरी समय पर विश्व कप टीम से बाहर हो जाना मेरे लिए मुश्किल था. मेरे लिए यह मैदान पर जाकर हर एक पल का आनंद लेने की बात है. हर मौका आखिरी मौका हो सकता है."

उन्होंने कहा, "जब मैं लुत्फ उठाता हूं तो मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहता हूं. उम्मीद है कि परिणाम आते रहें."

डेविड विली

इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने विली की तारीफ की और कहा, "विली विश्व कप टीम से बाहर गए थे, इस बात को ध्यान में रखते हुए यह शानदार वापसी है. वह और साकिब महमूद शानदार थे."

बता दें कि इंग्लैंड ने आयरलैंड को छह विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का पहला मैच जीत लिया. साउथेम्प्टन के एजेस बाउल में तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने 173 रनों का लक्ष्य 27.5 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

मैन ऑफ द मैच डेविड विली ने 5 विकेट (8.4 ओवरों में 30 रन देकर) निकाले, जबकि साकिब महमूद ने 2 सफलताएं हासिल कीं. इस सीरीज के साथ ही आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप क्रिकेट सुपर लीग का आगाज हो गया. सीरीज का दूसरा मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details