दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'MSD की स्टम्पिंग मिस करना पड़ गया भारी'

जेसन होल्डर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की स्टम्पिंग का मौका गंवाना वेस्टइंडीज टीम को भारी पड़ गया.

MSD

By

Published : Jun 28, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:27 PM IST

मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप में भारत के हाथों मिली 125 रनों से हार के बाद कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की स्टम्पिंग का मौका गंवाना भारी पड़ा. फाबियान ऐलेन की गेंद पर धोनी ने निकलकर मारने का प्रयास किया था और चूक गए थे, लेकिन विकेटकीपर शे होप ने धोनी के काफी दूर होने के बाद भी बच्चों जैसी गलती कर धोनी का आउट करने का मौका गंवा दिया.

धोनी जब बचे तब वो काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने तेजी से रन बनाकर भारत को 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 268 रनों का सम्मानजनक स्कोर दिलाया. धोनी ने आखिरी ओवर में दो छक्के और एक चौके की मदद से 16 रन बनाए. वहीं विंडीज टीम 34.2 ओवरों में 143 रनों पर ढेर हो गई. धोनी ने नाबाद 56 रन बनाए.

महेंद्र सिंह धोनी

इस हार के साथ ही विंडीज विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है. उसके सात मैचों में सिर्फ तीन अंक हैं. अभी उसे दो और मैच खेलने हैं. इन दोनों में जीत भी उसे अंतिम-4 में नहीं पहुंचा सकती.

कप्तान जेसन होल्डर

मैच के बाद होल्डर ने कहा,"हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमारी बल्लेबाजी ने हमें निराश किया. धोनी को स्टम्पिंग करने का मौका हम भुना नहीं पाए. हमने इस टूर्नामेंट में अपने आप को काफी निराश किया है. मैदान पर कुछ मौके गंवाना हमें भारी पड़ा."

होल्डर ने कहा,"हमारी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं रही. हम सिर्फ गेंदबाजों को दोष नहीं दे सकते. हमें सुधार की जरूरत है. युवाओं ने ठीक प्रदर्शन किया. गेंदबाजों ने भी अच्छा किया. हमारी फील्डिंग और बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है."

Last Updated : Jun 28, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details