दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'मैंने मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन नहीं किया' - पाकिस्तान

मिस्बाह उल हक ने कहा है कि, 'उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन नहीं किया'

misbah

By

Published : Aug 21, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:09 PM IST

कराची: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान मिस्बाह उल हक ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि वह राष्ट्रीय टीम के अगले मुख्य कोच बनने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्बाह ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन नहीं किया है.

मिस्बाह ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में दूसरे दिन के अभ्यास के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मेरा पूरा ध्यान कैम्प की ओर है, मैं केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों पर विशेष ध्यान दे रहा हूं. मेरा लक्ष्य खिलाड़ियों को बेहतर फिटनेस मुहैया कराना और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनना है."

मिस्बाह उल हक

45 वर्षीय मिस्बाह ने राष्ट्रीय टीम के कप्तान के बारे में पूछे जाने पर कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को कप्तान के बारे में अंतिम फैसला करना है."

18 खिलाड़ी मिस्बाह की निगरानी में एनसीए में जारी प्री-सीजन ट्रेनिंग कैम्प में भा ले रहे हैं. पूर्व कप्तान ने कहा, "खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा, हालांकि केवल फिटनेस ही मापदंड नहीं होगा."

Last Updated : Sep 27, 2019, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details