दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

श्रीलंका के हाथों पाकिस्तान के वाइटवॉश होने से मिस्बाह उल हक हुए निराश, बोले- हम नंबर-1 के लायक नहीं

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली गई टी-20 सीरीज पाकिस्तान ने 0-3 से गंवा दी थी. जिसके बाद हेड कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि अगर हम उस टीम से बुरी तरह हार सकते हैं जिसमें उनके मुख्य खिलाड़ी ही नहीं हैं तो हम नंबर-1 होने के लायक ही नहीं हैं.

MISBAH

By

Published : Oct 10, 2019, 7:43 PM IST

लहौर :गद्दाफी स्टेडियम में खेली गई पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज में पाकिस्तान का 0-3 से सूपड़ा साफ हो गया. इसके बाद पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक काफी निराश हुए और निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने साफ कह दिया कि इस हार की जिम्मेदारी वो लेते हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
मिस्बाह ने कहा,"इस सीरीज से मेरी आंखें खुल गई हैं. कुछ खिलाड़ी हैं जो काफी लंबे समय से खेल रहे हैं और उनकी बदौलत ही हम नंबर-1 बने हैं. ये लोग तीन-चार साल से खेल रहे हैं." आपको बता दें कि आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान नंबर-1 स्थान पर है.

यह भी पढ़ें- माही के बाद श्रीसंत के घर आई लग्जरी कार, फैंस ने कर दिया ट्रोल

हक ने कहा,"अगर हम उस टीम से बुरी तरह हार सकते हैं जिसमें उनके मुख्य खिलाड़ी ही नहीं हैं तो हम नंबर-1 होने के लायक ही नहीं हैं. इस हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं. हम बहुत खराब खेले. इसी टीम ने हमें नंबर-1 बनाया है. अगर आपको लगता है कि मेरी गलती है तो मैं इस पद पर 10 दिन पहले ही आया हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details