लहौर :गद्दाफी स्टेडियम में खेली गई पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज में पाकिस्तान का 0-3 से सूपड़ा साफ हो गया. इसके बाद पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक काफी निराश हुए और निराशा व्यक्त करते हुए उन्होंने साफ कह दिया कि इस हार की जिम्मेदारी वो लेते हैं.
श्रीलंका के हाथों पाकिस्तान के वाइटवॉश होने से मिस्बाह उल हक हुए निराश, बोले- हम नंबर-1 के लायक नहीं - मुख्य कोच मिस्बाह उल हक
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली गई टी-20 सीरीज पाकिस्तान ने 0-3 से गंवा दी थी. जिसके बाद हेड कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि अगर हम उस टीम से बुरी तरह हार सकते हैं जिसमें उनके मुख्य खिलाड़ी ही नहीं हैं तो हम नंबर-1 होने के लायक ही नहीं हैं.
MISBAH
यह भी पढ़ें- माही के बाद श्रीसंत के घर आई लग्जरी कार, फैंस ने कर दिया ट्रोल
हक ने कहा,"अगर हम उस टीम से बुरी तरह हार सकते हैं जिसमें उनके मुख्य खिलाड़ी ही नहीं हैं तो हम नंबर-1 होने के लायक ही नहीं हैं. इस हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं. हम बहुत खराब खेले. इसी टीम ने हमें नंबर-1 बनाया है. अगर आपको लगता है कि मेरी गलती है तो मैं इस पद पर 10 दिन पहले ही आया हूं."