दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video : कश्मीर के बारे में पूछा सवाल तो मिस्बाह उल हक ने दी ऐसी प्रतिक्रिया - पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और टीम के मौजूदा मुख्य कोच मिस्बाह उल हक से जब कश्मीर के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि पूरे पाकिस्तान की हमदर्दी कश्मीर के साथ है. लेकिन हम यहां क्रिकेट की बात कर लेते हैं.

MISBAH

By

Published : Sep 28, 2019, 4:21 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:54 AM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मीडिया से बातचीत की थी. इस प्रेसवार्ता में उनसे सवाल पूछा गया था कि वे कश्मीर के बारे में क्या कहना चाहेंगे. इस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.

45 वर्षीय हक ने अपने वेतन को लेकर भी इस प्रेसवार्ता में बातें की थी. उन्होंने कहा था,"मैंने ये नौकरी पाने के लिए कोई जादू नहीं किया है. मैंने वेतन के लिए कोई मांग नहीं की. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि जितने वे पूर्व कोच को देते थे उतना मुझे भी दें."

वहीं, दूसरी ओर कश्मीर पर सवाल पूछे जाने पर प्रेसवार्ता का माहौल शांत हो गया. एक पत्रकार ने मिस्बाह से पूछा था कि क्या वे मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस मुद्दे को उठाएगा जैसे पुलवामा अटैक के बाद भारतीय टीम ने आर्मी कैप पहनी थी.

यह भी पढ़ें- कोरिया ओपन : केंटो मोमोटा से हारे पी. कश्यप, टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त

इस बात पर मिस्बाह ने जवाब दिया,"पूरे पाकिस्तान की हमदर्दी कश्मीर के साथ है. लेकिन हम यहां क्रिकेट की बात कर लेते हैं."

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details