दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मलिक और आमिर को न्यूजीलैंड टूर से ड्रॉप करने का मिस्बाह ने बताया कारण - Shoaib Malik

मिस्बाह उल हक ने चीफ सेलेक्टर से पद से इस्तीफा दे दिया है, ये उनका इस पद का आखिरी असाइनमेंट था.

मिस्बाह उल हक
मिस्बाह उल हक

By

Published : Nov 12, 2020, 8:14 AM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच और चीफ सेलेक्टर के पद पर अपना आखिरी असाइनमेंट पूरा करने वाले मिस्बाह उल हक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अनुभवी को टीम से ड्रॉप करने के फैसले पर बात की है. उन्होंने अपने इस फैसले के पक्ष में कहा है कि शोएब मलिक और मोहम्मद आमिक को टीम से बाहर इसलिए रखा क्योंकि सेलेक्टर्स चाहते हैं कि टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह मिले.

PCB

यह भी पढ़ें- बिना किसी संदेह के मुंबई इंडियंस इस साल की सर्वश्रेष्ठ टीम : डिविलियर्स

गौरतलब है कि असद शफीद को उनके खराब फॉर्म के कारण बाहर किया है जबकि मलिक और आमिर को इसलिए बाहर किया ताकि टीम में युवा खिलाड़ियों को जगह मिल सके.

मिस्बाह ने कहा, "टीम से हमने तीन बड़े खिलाड़ियों को बाहर किया है जो इंग्लैंड दौरे पर गए थे. असद शफीक ने अपनी पिछली 15 पारियों में 510 रन बनाए थे, और इंग्लैंड में 67 रन बनाए थे."

उन्होंने आगे कहा, "असद एक अनुभवी बल्लेबाज है और मुझे पूरा भरोसा है कि वो घरेलू क्रिकेट में और मेहनत करेंगे और वापसी करेंगे. सरफराज अहमद की तरह वो भी अपना फॉर्म हासिल करेंगे और आगामी साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापस करेंगे."

मिस्बाह ने ये भी कहा है कि मलिक और आमिर को व्हाइट बॉल मैचों से इसलिए बाहर किया क्योंकि सेलेक्टर्स युवा खिलाड़ियों को हर फॉर्मेट में खेलने को मौके देना चाहते थे.

मिस्बाह उल हक

मिस्बाह ने कहा, "न्यूजीलैंड टूर हमारे लिए बहुत अहम है. हम अपनी टी20 में अपनी रैंकिंग बेहतर करनी है. साथ ही आईपीएल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी प्वॉइंट्स कमाने हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए हमने अपने खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को देखा और बेस्ट खिलाड़ियों को चुना."

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टेस्ट टीम की घोषणा

आपको बता दें कि मिस्बाह उल हक ने चीफ सेलेक्टर से पद से इस्तीफा दे दिया है, ये उनका इस पद का आखिरी असाइनमेंट था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details