कराची: पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक को उम्मीद है कि क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम के दूसरे टेस्ट के लिए चोटिल बाबर आजम उपलब्ध होंगे, हालांकि तीन दिनों में माउंट मौनानुई में एक चिकित्सा आकलन के बाद ही इसपर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
पाकिस्तान पहले ही न्यूजीलैंड में आजम के बिना T20I सीरीज हार चुका है, हालांकि उन्होंने मोहम्मद रिजवान के 89 के बदौलत नेपियर में एक जीत हासिल की थी. आजम के बिना, पाकिस्तान ने अपने लाइन-अप के साथ भारी प्रयोग किया, यहां तक कि अनुभवहीन अब्दुल्ला शफिक को भी टीम का हिस्सा बनाया, जो असफल रहे.
मिस्बाह ने कहा, "हमें उम्मीद है कि बाबर दूसरे टेस्ट के लिए फिट होगा. उन्होंने आज बल्ले को पकड़ना और टेनिस बॉल के साथ अभ्यास करना शुरू कर दिया है. आप वास्तव में इस तरह की चोटों के साथ ज्यादा अनुमान नहीं लगा सकते हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह पांच या छह दिनों में बेहतर हो जाएंगे और उनके पास तैयार होने के लिए लगभग आठ दिन या इतने हैं. हमारे लिए एक बड़ा बढ़ावा होगा."
इससे पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से बाबर आजम और इमाम-उल-हक को बाहर कर दिया गया. वहीं बाबर आजम की नामौजूदगी में मोहम्मद रिजवान टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
बाबर के दाहिने हाथ के अंगूठे में फ्रैकचर होने के कारण वो पहले टी-20 से बाहर हुए थे वहीं वो अब पहले टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं. इसके अलावा इमाम ने पिछले सप्ताह क्वीन्सटाउन में प्रशिक्षण सत्र के दौरान अपना बायां अंगूठा चोटिल कर लिया था जिसके बाद से दोनों खिलाड़ी अभी तक नेट पर नहीं लौटे हैं.