मुंबई :कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने रवि शास्त्री को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद पर बरकरार रखा है. रवि शास्त्री ने माइक हेसन और टॉम मूडी जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है. शास्त्री के बतौर हेड कोच की नियुक्ति के बाद माइक हेसन ने रवि शास्त्री को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया है.
हेड कोच न बन पाने के बाद रवि शास्त्री के लिए हेसन ने किया ऐसा ट्वीट - mike hesson
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और किंग्स इलेवन पंजाब के पूर्व हेड कोच माइक हेसन को पछाड़ रवि शास्त्री एक बार फिर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं. इसके बाद हेसन ने शास्त्री को बधाई दी है.
ravi
माइक हेसन ने लिखा- टीम इंडिया के दोबारा कोच बनने पर बधाई हो रवि शास्त्री. आने वाले सीजन के लिए आपको और आपकी टीम के लिए शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें- जानिए, माइक हेसन और टॉम मूडी को पछाड़ शास्त्री कैसे बने कोच
इंटरव्यू के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मीडिया से कहा कि शास्त्री ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उनका काम अभी अधूरा है और उनकी टीम कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में शानदार काम कर रही है.
Last Updated : Sep 27, 2019, 6:27 AM IST