कराची :किंग्स इलेवन पंजाब और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच माइक हेसन ने बुधवार को बताया है कि उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बनने के लिए आवेदन नहीं दिया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- इस बात को साफ करना है कि कई लोगों को लग रहा है कि मैंने पाकिस्तान के हेड कोच बनने के लिए आवेदन किया था. लेकिन जो भी इस पद को पाएगा वो काफी प्रतिभाशाली होगा.
आपको बता दें कि माइक हेसन ने भारतीय टीम के हेड कोच बनने के लिए आवेदन दिया था जिसके बाद बताया जा रहा था कि टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए रवि शास्त्री को ही प्रबल दावेदार बताया जा रहा था साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि हेसन ने टीम पाकिस्तान के हेड कोच के लिए अप्लाई किया है.
पाकिस्तान का कोच बनने पर दिया माइक हेसन ने बड़ा बयान, पढ़ें ट्वीट - माइक हेसन
हाल ही में माइक हेसन को भारतीय टीम का कोच बनने के लिए उम्मीदवार बनाया गया था. हालांकि ये पद रवि शास्त्री को एक बार फिर मिल गया था. इसी के साथ बताया जा रहा था कि माइक हेसन ने टीम पाकिस्तान के हेड कोच बनने के लिए भी आवेदन दिया था. लेकिन अब उन्होंने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने पाकिस्तान टीम के हेड कोच के लिए अप्लाई नहीं किया है.
HESSON
यह भी पढ़ें- 'विरुष्का' की ये तस्वीर हुई इंटरनेट पर वायरल, बीच पर बिताया क्वालिटी टाइम
रवि शास्त्री के अलावा लालचंद राजपूत और रॉबिन सिंह दो भारतीय थे जो हेड कोच बनने के उम्मीदवार थे. वहीं, हेसन के अलावा टॉम मूडी और फिल सिमोंस दो विदेशी थे जो टीम इंडिया के हेड कोच बन सकते थे.
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:46 PM IST