दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हमें जीत का तरीका खोजना होगा : मिकी आर्थर - मिकी अर्थर

मिकी आर्थर ने कहा है कि उनकी टीम को फाइन-ट्यूनिंग की जरूरत है.

mickey
mickey

By

Published : Apr 5, 2020, 11:57 PM IST

कोलम्बो : श्रीलंका क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि टी-20 टीम को खुद को हालात के अनुसार ढालने की जरूरत है और साथ ही साथ उसे विश्व कप से पहले जीत का तरीका भी खोजना होगा. आर्थर ने कहा, "हमारी टी-20 टीम को फाइन-ट्यूनिंग की जरूरत है. मजबूत विंडीज के खिलाफ हमें इसकी जरूरत महसूस हुई है क्योंकि हम उनके खिलाफ खेल के हर विभाग में दोयम साबित हुए."

श्रीलंका की टीम ने 2014 में टी-20 विश्व कप जीता था और अब वह एक बार फिर यह खिताब जीतने का प्रयास करेगी.

बीते महीने श्रीलंकाई टीम को विंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.

मिकी आर्थर
आर्थर ने बीते साल दिसम्बर में श्रीलंकाई टीम का कोच पद सम्भाला था. उनकी देखरेख में इस टीम को अपने घर में इंग्लैंड का सामना करना था लेकिन कोविड-19 के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई.


उनसे पहले श्रीलंका के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा थे. ऑस्ट्रेलिया के शेन मैकडर्मोट को टीम का नया क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया जा चुका था. श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डिसिल्वा के अनुसार, 'ये दो साल के अनुबंध पर टीम से जुड़े हैं.'

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के राष्ट्रीय कोच रह चुके आर्थर पिछले आठ साल में श्रीलंका के 11वें कोच हैं. आर्थर के मार्गदर्शन में टीम सबसे पहले इस महीने पाकिस्तान का दौरा किया था. पाकिस्तान ने आर्थर के मार्गदर्शन में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद इस कोच को बर्खास्त कर दिया था. पाकिस्तान की टीम विश्व कप में भी पहले दौर से बाहर हो गई थी.

यह भी पढ़ें- विश्व चैम्पियनशिप का कार्यक्रम नए सिरे से होगा तैयार : BWF

फ्लावर कुछ समय पहले तक बांग्लादेश प्रीमियर लीग टीम रंगपुर रेंजर्स के मुख्य कोच थे जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के साथ जुड़े रहे सेकर अमेरिका के गेंदबाजी कोच थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details