दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर्थर ने PCB को दिया सुझाव- सरफराज को हटाकर इस खिलाड़ी को बनाए कप्तान - SARFARAZ KHAN

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने पीसीबी को शाहदाब खान को टीम की कमान सौंपने का सुझाव दिया है. साथ ही बाबर आजम को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने के लिए भी सुझाव दिया है.

MICKEY

By

Published : Aug 5, 2019, 1:13 PM IST

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की क्रिकेट कमेटी से गुजारिश की है कि टीम के मौजूदा कप्तान सरफराज अहमद को कप्तानी से हटा दिया जाए. साथ ही अपने कार्यकाल को भी दो साल के लिए बढ़ाने की मांग की है.

इस कमेटी ने पाकिस्तान के बीते तीन साल का प्रदर्शन की समीक्षा की, इसमें विश्व कप भी शामिल था. विश्व कप में पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए संघर्ष करता दिखा था. सूत्रों की मानें तो आर्थर ने शाहदाब खान को टीम पाकिस्तान के लिए वनडे और टी-20 का कप्तान बनाने की और टेस्ट टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में देने की मांग की है. सूत्रों ने कहा,"मिकी आर्थर ने सरफराज अहमद की कप्तानी की खामियां निकाली हैं."

सरफराज अहमद
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर ने पीसीबी क्रिकेट समिति की बैठक के दौरान अपने कोचिंग अनुबंध को दो साल आगे तक बढ़ाने का अनुरोध किया था. आर्थर ने इसके साथ ही पीसीबी को उनके सहायक कोच के रूप में एक स्थानीय कोच नियुक्त करने का भी सुझाव दिया.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के कोच ने पीसीबी से की कार्यकाल बढ़ाने की मांग

आपको बता दें कि आर्थर साल 2016 से पाकिस्तान टीम के कोच हैं. उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में भी हेड कोच के लिए आवेदन दिया था. उनके कार्यकाल के दौरान टीम ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. साथ ही आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भी पाकिस्तान नंबर-1 बनी थी लेकिन टेस्ट में वे काफी पिछड़ गए थे. आर्थर का करार 15 अगस्त को खत्म हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details