लाहौर : विश्व कप के नॉकआउट स्तर तक पहुंचने में फेल होने के बावजूद मिकी आर्थर के 2020 टी-20 विश्व तक पाकिस्तान का मुख्य कोच बने रहने की संभावना है. पाकिस्तान के विश्व कप में लीग स्तर के मैचों की समााप्ति के बाद कुल 11 अंक थे. न्यूजीलैंड के भी इतने ही अंक थे, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वे आगे बढ़ने में कामयाब रही.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की क्रिकेट समिति दो अगस्त को विश्व कप में टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी जिसके लिए आर्थर भी लाहौर पहुंच गए हैं.
एक पाकिस्तानी अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मुख्य कोच और कोचिंग स्टाफ के चयन को लेकर चर्चा विश्व कप के समाप्त होने के बाद से ही शुरू हो गई थी.