MIvsDC : पंत की धुंआधार पारी देख वॉन ने कहा- पता नहीं क्यों भारत में उसकी आलोचना होती है
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने मुंबई को 214 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए महज 17 गेंदों पर अर्धशतक जमा दिया था. आपको बता दें कि उन्होंने आज 27 गंदों का सामना कर 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
pant
मुंबई :वानखेड़े स्टेडियम में आज खेले जा रहे मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शानदार मुकाबले में ऋषभ पंत ने अपने बल्ले का दम दिखाया है. उनकी तूफानी बल्लेबाजी देख कई दिग्गजों ने ट्वीट कर उन्हें शाब्बाशी दी है.
अजीत अगरकर ने ट्वीट कर लिखा- ऋषभ पंत में एक अविश्वसनीय प्रतिभा है. वहीं, माइकल वॉन ने लिखा- 17 गेंदों पर 50 रन, पता नहीं भारत में उनकी इतनी आलोचना क्यों होती है, वो जैसे खेलता है उसे खेलने दो.
पूर्व क्रिकेटर सुब्रमनी बद्रीनाथ ने ट्वीट किया- बड़े धमाके छोटे पैकेट में ही आते हैं. वहीं ब्रिटिश क्रिकेट कमेंटेटर नसीर हुसैन ने लिखा- ऋषभ पंत एक गंभीर खिलाड़ी हैं. क्रिकेटर मनदीप सिंह ने पंत को 'शेर' बताया. उन्होंने लिखा - पंत आपके जैसा कोई नहीं है. वहीं, दिग्गज विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया- पंत के लिए 'वाह'.