ब्रिस्बेन :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को इस बात का अंदाजा था कि उन्होंने सीरीज से पहले जो बयान दिया था उस वजह से उनको ट्रोल किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया 0-4 से सीरीज हारने वाली है लेकिन भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीत ली. अब ऐसे में वॉन ने ट्विटर पर खुद को ट्रोल कर दिया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कहा था आपसे कि भारत 4-0 से हारेगा, अगर वो एडिलेड में हारे.
गाबा में ऋषभ पंत की शानदार पारी के दमपर भारत ने सीरीज को जीत लिया. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई हो.
यह भी पढ़ें- पंत की पारी ने मुझे बेन स्टोक्स की याद दिला दी: जस्टिन लैंगर
गौरतलब है कि पंत ने नाबाद 89 रन बनाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हार कर बॉर्डर गावस्कर सीरीज को रिटेन कर लिया. उन्होंने एडिलेड में मैच हारा, फिर एमसीजी में मैच जीत कर सीरीज बराबर की. सिडनी में मैच को ड्रॉ किया और ब्रिस्बेन में भी ऐतिहासित जीत दर्ज कर ली.