दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एक अच्छा टेस्ट मैच आपको अच्छा विकेटकीपर नहीं बना सकता : पंत के बारे में बोले वॉन

वॉन ने कहा है कि एक अच्छा टेस्ट मैच पंत को अच्छा विकेटकीपर नहीं बनाता.

Rishabh Pant
Rishabh Pant

By

Published : Feb 18, 2021, 9:53 AM IST

चेन्नई :इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को विकेटकीपिंग स्किल्स पर ध्यान देने की जरूर है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में पंत ने बल्ले के साथ अच्छा खेल दिखाया है लेकिन विकेटकीपिंग और बेहतर हो सकती है.

वॉन ने 1999 से लेकर 2008 के बीच 82 टेस्ट, 86 वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने कहा है कि एक अच्छा टेस्ट मैच पंत को अच्छा विकेटकीपर नहीं बनाता. दूसरे टेस्ट में पंत ने दो शानदार कैच पकड़े थे और दो बेहतरीन स्टंपिंग की थी. साथ ही जब आर अश्विन और अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे तब वे परेशान भी नहीं दिखे.

वॉन ने कहा, "मैं सच कहूंगा, टीम इंडिया के लिए बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग रही. मुझे लगता है कि ये टीम इंडिया के लिए बड़ा सवाल था. क्या वो लंबे समय तक बेस्ट टीम बने रह सकते हैं? अगर आपका विकेटकीपर कैच टपकाता है तो आप बेस्ट नहीं बने रह सकते हैं, ये फैक्ट है. आपको अच्छा विकेटकीपर बनना होगा."

यह भी पढ़ें- बाबर आजम दुनिया के टॉप-5 बल्लेबाजों में से एक हैं : राशिद खान

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लग रहा है वो काफी ट्रेनिंग कर रहा है और प्रैक्टिस कर रहा है, लेकिन अभी उसे बहुत आगे जाना है. अच्छा और कंसिस्टेंट विकेटकीपर बनने के लिए उसे बहुत काम करना है. विकेट के पीछे एक अच्छा टेस्ट मैच आपको अच्छा विकेटकीपर नहीं बना सकता है. उसको यह फिर से करना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details