दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के जो डेनली इतने भी अच्छे नहीं हैं.. विंडीज के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन पर बोले वॉन

माइकल वॉन ने कहा है कि सीरीज के अगले टेस्ट मैच में जो डेनली को जो रूट के लिए जगह खाली कर देनी चाहिए.

जो डेनली
जो डेनली

By

Published : Jul 12, 2020, 12:22 PM IST

साउथंप्टन :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि जब विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए जो रूट लौटेंगे तब उनको जो डेनली के अलावा किसी और को देखना चाहिए और जैक क्राउली दोबारा मौका देना चाहिए. डेनली ने विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 29 गेंदों में 18 रन ही बना सके थे और अपनी बीती आठ पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके हैं. उनके केंट के टीममेट क्राउली ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 76 रन बनाए थे. वॉन ने कहा कि डेनली को रूट के लिए जगह बनानी चाहिए. आपको बता दें कि जो रूट के बजाए बेन स्टोक्स ने पहले टेस्ट की कप्तानी की क्योंकि रूट की पत्नी ने उनके दूसरे बच्चे को जन्म दिया था इसलिए वे मैच नहीं खेल सके थे.

जो डेनली

इंग्लैंड की 51 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके वॉन ने कहा, "ये चर्चा का विषय भी नहीं है. आप इस बात पर बहस कर सकते हैं कि डेनली बहुत भाग्यशाली हैं कि उनको 15 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. यहां कई ऐसा खिलाड़ी हैं जिन्होंने केवल आठ मैच खेले हैं और शतक भी जड़े हैं."

वॉन ने आगे कहा, "उन्होंने अपना मौका गंवा दिया लेकिन टीम को क्राउली को और मौका देना चाहिए. डेनली के लिए दुखी हूं- वो बस इतने अच्छे नहीं हैं. इंग्लैंड को डेनली के बारे में सोचना चाहिए और क्राउली को अगला मैच खिलाना चाहिए."

जो डेनली

117 दिनों के बाद क्रिकेट की वापसी हुई है. चौथे दिन पर इंग्लैंड ने आठ विकेट खो कर 284 रन बनाए थे और दूसरी पारी में उन्होंने विंडीज पर 170 रनों की बढ़त बना ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details