ब्रिस्बेन : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल वॉन ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज शुरू होने से पहले कहा था कि ऑस्ट्रेलिया 4-0 से भारत को हरा देगा. विराट कोहली के पैटरनिटी लीव पर जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम फेवरेट्स थी. आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच भारत ने एडिलेड में गंवा दिया था. जिसके बाद कई दिग्गजों ने कहा था कि भारत ये सीरीज 4-0 से हारेगा.
गौरतलब है कि एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट हारने के बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत ने मेलबर्न में जीता था. सिडनी में तीसरा टेस्ट उन्होंने ड्रॉ किया और आखिरी टेस्ट भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन में जीता और इतिहास रच दिया.
वॉन ने इस बारे में कहा, "एडिलेड टेस्ट के बाद मैंने सोचा था कि ऑस्ट्रेलिया 4-0 से ये सीरीज जीतेगा और इसका कारण भी अच्छा था. भारत को उस मैच के बाद सेलेक्शन इशू हुए. भारत के फैंस ने भी उनके कमबैक की कामना नहीं की होगी. लेकिन उन्होंने मुझे गलत साबित किया."
यह भी पढ़ें- ब्रिस्बेन में भारत की जीत ने बढ़ाया देश का गौरव : सोनिया गांधी
उन्होंने आगे कहा, "सच कहूं तो मुझे फर्क नहीं पड़ता. जब आपकी क्रिकेट इतनी अच्छी हो और शुभमन गिल, वॉशिंग्टन सुंदर और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी अच्छा खेल जाएं तो मुझे गलत साबित होने में कोई परेशानी नहीं होगी. ये एक ऐसा परिणाम है जिससे ऑस्ट्रेलिया पर गंभीर सवाल खड़े होंगे और इंग्लैंड को एशेज के लिए एक आशा मिली होगी. जो रूट को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतनी है और भारत ने साबित कर दिया है कि ये ऑस्ट्रेलियन टीम कमजोर है. ये ऐसी टीम है जिसे हम एक महीने या उससे पहले तब नहीं जानते थे."