लंदन :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि इंग्लैंड को भारत 0-3 से हरा देगा. आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच भारत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी जो 5 फरवरी से शुरू हो रही है. वॉन ने हाल ही में माना था कि भारत ने उनको गलत साबित कर उनको निराश किया था.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के लिए उन्होंने पहले ही कहा था कि ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर सीरीज 4-0 से जीत जाएगी लेकिन भारत ने उलटफेर करते हुए इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया.
भारतीय टीम ने गाबा में कंगारू टीम को तीन विकेट से हराया था और सीरीज अपने नाम कर ली थी.