दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

माइकल वॉन ने भारत के बारे में कही ये बात, आए फैंस के निशाने पर - भारत

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन को भारत की सड़कों को लेकर सोशल मीडिया में कमेंट करना भारी पड़ गया. उनको अब भारतीय क्रिकेट फैंस से आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है. वॉन फिलहाल भारत में रहकर आईपीएल में एक विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे हैं.

माइकल वॉन

By

Published : Apr 10, 2019, 7:35 PM IST

हैदराबाद: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत में अपनी यात्रा के दौरान देश की सड़कों को लेकर एक ट्वीट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

वॉन ने ट्वीट किया,"मुझे भारत में यात्रा करना बहुत पसंद है. इस सुबह अभी तक हमने सड़कों के बीच में हाथी, गाय, ऊट, भेड़, बकरी और सूअर देख लिए हैं."

माइकल वॉन का पहला ट्वीट

फैंस को वॉन का ये ट्वीट अपमानजनक लगा. वॉन को अब भारतीय क्रिकेट फैंस से आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है.

एक फैन ने वॉन को ट्वीट करके जवाब दिया,"विश्व कप और एशेज के लिए टीम का चयन करने पर ध्यान दें. सुना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम सही सयम पर फॉर्म में वापस आ गई है."

दूसरे फैन ने लिखा,"हम आपकी भावनाओं का समझते हैं क्योंकि इंग्लैंड में आपको सिर्फ सुअर ही दिखते हैं. थोड़ी वेरायटी सही होती है क्यों?"

लगातार हो रही आलोचनाओं को देख वॉन ने भी अपना बचाव करते हुए ट्विटर पर अपना पक्ष रखा है. जिसके बाद मामला शांत होने की उम्मीद की जा सकती है.

माइकल वॉन का दुसरा ट्वीट


आपको बता दें वॉन फिलहाल भारत में रहकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक विशेषज्ञ की भूमिका निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details