दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टेस्ट सीरीज 0-4 से हारेगी भारतीय टीम : माइकल वॉन - Michael Vaughan latest news

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 में टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. वे एशिया की पहली टीम बनी थी जो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. वॉन ने याद किया कि किस तरह भारतीय पेस अटैक और चेतेश्वर पुजारा किस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बरस पड़े थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के न होने के कारण हुआ था.

vaughan
vaughan

By

Published : Dec 13, 2020, 9:43 AM IST

हैदराबाद :एक ओर जहां भारतीय क्रिकेट टीम पिंक बॉल चैलेंज के लिए तैयार हो रही है वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल वॉन ने कह दिया है कि पहला टेस्ट तय करेगा कि टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम कैसा प्रदर्शन करने वाली है. भारतीय टीम अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए खुद को तैयार कर रही है, इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का ट्रैक रिकॉर्ड 100 प्रतिशत का है.

विराट कोहली

यह भी पढ़ें- ISL-7 : हाईलैंडर्स की नजरें अजेयक्रम जारी रखने पर, सामने होगी चेन्नइयन की चुनौती

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2018-19 में टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. वे एशिया की पहली टीम बनी थी जो ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी. वॉन ने याद किया कि किस तरह भारतीय पेस अटैक और चेतेश्वर पुजारा किस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बरस पड़े थे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के न होने के कारण हुआ था.

वॉन ने कहा, "भारतीय टीम दो साल पहला ऑस्ट्रेलिया टीम के मुकाबले बहुत मजबूत थी. वो घातक थे. बुमराह, शमी, इशांत और अश्विन शानदार थे और द वॉल पुजारा वो बल्लेबाजी क्रम के लिए दीवर की तरह खड़े रहे थे. वो ऑसीज के लिए बहुत अच्छे थे. इसके पीछे का कारण ये था कि टीम में तब स्मिथ, वॉर्नर और लाबुशेन नहीं थे. ऑस्ट्रेलिया अब एक बेहतर टेस्ट टीम है. उन्होंने एशेज भी खेला था. टिम पेन बतौर टेस्ट कप्तान अच्छा कर रहे हैं."

भारत ने अपना इकलौता पिंक बॉल टेस्ट 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेला जो उन्होंने पारी और 46 रनों से जीत लिया था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया सात डे-नाइट टेस्ट खेल चुकी है और सभी जीते है. एडिलेड में भारतीय टीम अपने अनुभव की कमी के कारण जुझ सकती है.

टिम पेन और पैट कमिंस

वॉन ने कहा कि अगर भारतीय टीम पहला मैच हारती है तो वापसी नहीं कर सकती और ऑस्ट्रेलिया टीम 4-0 से जीत जाएगी.

यह भी पढ़ें- फर्ग्यूसन के न होने पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा : हैदर अली

वॉन ने कहा, "भारत को मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के खिलाफ कुछ सोचना होगा, उनको नलिफाई करना होगा. अगर नहीं कर सके तो ऑस्ट्रेलिया बहुत मजबूत साबित होगी. पिंक बॉल टेस्ट इस सीरीज के लिए बेहद अहम है. ऑस्ट्रेलिया ने कभी भी पिंक बॉल टेस्ट में हार का सामना नहीं किया है. अगर पहला मैच ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है और विराट बाकी तीन मैचों के लिए वापस चले जाएंगे तो भारत 0-4 से हारेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details