लंदन :इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन एक बार फिर ट्वीट कर विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. उन्होंन इस बार भारत की क्रिकेट पिचों के बारे में ट्वीट किया है. उन्होंने पिचों को बोरिंग बताया है. ये ट्वीट भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पुणे टेस्ट को ध्यान में रखते हुए किया था. वहां टीम इंडिया ने बल्ले का दम जोरदार तरीके से दिखाया है.
वॉन ने कहा,"भारत की टेस्ट मैच क्रिकेट पिच बोरिंग हैं. पहले 3-4 दिन बल्लेबाजों के पक्ष में दिखाई देते हैं. ये आज का मेरा थॉट है."
माइकल वॉन ने भारत की पिचों को बताया 'बोरिंग', विवाद में फंसे - पूर्व कप्तान माइकल वॉन
माइकल वॉन एक बार फिर ट्वीट कर विवादों में फंस गए हैं. उन्होंने भारत की पिचों को बोरिंग करार दिया है. उनके इस ट्वीट की काफी आलोचना हो रही है.
VAUGHAN
यह भी पढ़ें- INDvsSA: दूसरे दिन का खेल समाप्त, मुश्किल में फसीं दक्षिण अफ्रीका
गौरतलब है कि इससे पहले पुणे में साल 2017 में टेस्ट मैच खेला गया था. जिसको आईसीसी ने पूअर रेटिंग दी थी. स्पिनर ने 31 विकेट लिए थे. तब ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 33 रनों से हराया था.