दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोहली का तीन टेस्ट न खेलना पड़ सकता है टीम इंडिया को महंगा... वॉन ने कहा आसानी से जीत जाएगी टीम कंगारू! - aus vs ind squad

माइकल वॉन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से टेस्ट सीरीज जीत जाएगा क्योंकि विराट कोहली तीन टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.

विराट कोहली
विराट कोहली

By

Published : Nov 12, 2020, 9:11 AM IST

हैदराबाद :अब आईपीएल खत्म हो गया है कि सभी क्रिकेट फैंस को फोकस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की ओर हो गया है. भारतीय टीम कोविड-19 के दौर में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा कर रही है. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज, तीन मैचों की टी-20 सीरीज और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे.

विराट कोहली

यह भी पढ़ें- मलिक और आमिर को न्यूजीलैंड टूर से ड्रॉप करने का मिस्बाह ने बताया कारण

30 सदस्यीय भारतीय टीम 11 नवंबर को सिडनी के लिए उड़ान भर चुकी है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बताया है कि ये टेस्ट सीरीज कौन जीत सकता है, इसके पीछे कारण भी उन्होंने बताया है.

माइकल वॉन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से टेस्ट सीरीज जीत जाएगा क्योंकि विराट कोहली तीन टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. वे अपने पहले बच्चे के जन्म पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भारत में होंगे. वे एडिलेड में पहला टेस्ट खेल कर भारत लौट आएंगे.

वॉन ने ट्वीट कर लिखा- ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली तीन टेस्ट मैचों के लिए नहीं होंगे. उनका ये फैसला सही है क्योंकि उनका अपने पहले बच्चे के जन्म पर वहां होना जरूरी है. लेकिन इसका मतलब ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया आसानी से ये सीरीज जीत जाएगा.

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की टेस्ट टीम की घोषणा

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने विराट कोहली को पितृत्व अवकाश दिया है. कोहली लिमिटेड ओवर सीरीज में कप्तानी करेंगे उसके बाद पहले टेस्ट में भी कोहली ही कप्तान होंगे. लेकिन अब तक बाकी के तीन मैचों में कौन कप्तान होगा, इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details