मैनचेस्टर: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में धीमी गति से शतकीय पारी खेलने पर आलोचना का सामना कर रहे डोमनिक सिबले का पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बचाव किया है.
उन्होंने सिबले की तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ऐसे ही बल्लेबाज की जरूरत है. इस 24 साल के बल्लेबाज ने 312 गेंद में शतक पूरा किया जो नवंबर 2014 के बाद टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे धीमा शतक है. बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 312 गेंद में ही शतक लगाया था.
डोमनिक सिबले ने 372 गेंद की पारी में 120 रन बनाए. माइकल वॉन ने कहा, ''इंग्लैंड की टीम का अनुसरण करना मजेदार है, क्योंकि जब वे तेजी से रन बनाते हैं तब हम उनकी आलोचना करते है और अब सोशल मीडिया पर सिबले की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना हो रही है.''
उन्होंने कहा, ''वह इंग्लैंड की इस टीम के लिए बिल्कुल सही बल्लेबाज हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसकी लंबे समय से इंग्लैंड को जरूरत थी. ऐसा बल्लेबाज जो क्रीज पर रूकना चाहता हो, अपने विकेट की कीमत समझे और लंबे समय तब बल्लेबाजी करे.''