दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'अगर भारत स्मार्ट है तो वर्ल्ड कप से पहले विराट को आराम दे' - आरसीबी

माइकल वॉन ने विराट कोहली को विश्व कप से पहले आराम देने की बात कही है. उन्होंने ये बात ट्वीट कर कही है. वॉन ने ऐसी बात आरसीबी की लगातार हार को ध्यान में रख कर कही है.

michael vaughan

By

Published : Apr 8, 2019, 3:41 PM IST

हैदराबाद : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर माइकल वॉन ने विराट कोहली को विश्व कप से पहले आराम देने की बात कही है. उन्होंने ये बात ट्वीट कर कही है. वॉन ने ऐसी बात आरसीबी की लगातार हार को ध्यान में रख कर कही है.

माइकल वॉन ने ट्वीट किया,"अगर भारत स्मार्ट है तो विश्व कप से पहले विराट कोहली को आराम दे. उनको इस बड़े इवेंट से पहले अपने लिए कुछ समय दें." आपको बता दें कि रविवार को आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स से हार गई थी. ये आरसीबी की इस आईपीएल सीजन में लगातार छठी हार थी. उन्होंने अबतक इस बार एक भी आईपीएल मैच नहीं जीता है.

विराट कोहली

लगातार छठी बार हारने के बाद आरसीबी ने दिल्ली डेयरडेविल्स की एक शर्मनाक रिकॉर्ड में बराबरी कर ली है. दिल्ली डेयरडेविल्स ने साल 2013 में लगातार छठी बार हारी थी. अब ग्रुप स्टेज के केवल 8 मैच बाकी हैं और प्लेऑफ तब पहुंचने के लिए उन्होंने हर मैच जीतना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details