दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैं चाहता हूं महेंद्र सिंह धोनी अगले 10 साल तक खेलें: माइकल हसी - रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने कहा है कि वो चाहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी अगले 10 साल अभी और खेलें. हालांकि वो इस बात से भी वाकिफ हैं कि ऐसा होना संभव नहीं है.

Dhoni and hussey
Dhoni and hussey

By

Published : Jul 2, 2020, 1:02 PM IST

नई दिल्ली:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज माइकल हसी ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि धोनी अगले 10 साल और क्रिकेट खेलना जारी रखें. चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ने धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग के बीच मजबूत संबंधों की भी तारीफ की है.

दिसंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट, 3 वनडे, 3 टी-20 मैच खेलने हैं. जिसको लेकर माइकल हसी ने कहा है कि इस श्रृंखला के दौरान रोहित पर निगाहें टिकी रहेंगी जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहली बार सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरकर शानदार प्रदर्शन किया था. वो पिंडली के चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट में नहीं खेल पाये थे.

एम एस धोनी औऱ माइकल हसी

हसी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में दुनिया के किसी भी बल्लेबाज की परीक्षा होती है लेकिन मेरा मानना है कि उसने (रोहित) एकदिवसीय क्रिकेट में शीर्ष क्रम में काफी मैच खेले हैं और उसे अब टेस्ट मैचों में भी सफलता मिली है और इससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा होगा.'

इससे पहले रोहित शर्मा ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में ओपनिंग कर टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी. जिसके बाद से ही रोहित के टेस्ट आगमन के चर्चे शूरू हो चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details