स्किन कैंसर से पीड़ित माइकल क्लार्क ने कराई सर्जरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी - skin cancer surgery done of clark
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर की सर्जरी कराई है. माइकल क्लार्क साल 2010 से कैंसर काउंसिल के एबेंसडर हैं.
हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क स्किन कैंसर से पीड़ित है. साल 2006 में उनको पहली बार पता चला की उनको स्किन कैंसर है. क्लार्क के चहरे और माथे पर स्किन कैंसर है. रविवार को क्लारक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने जानकारी दी की उनके माथे की सर्जरी हुई है.
क्लार्क की ये चौथी सर्जरी है. इससे पहले वो अपने चेहरे की सर्जरी करा चुके हैं. क्लार्क ने अपने शेयर किए फोटो में युवा खिलाड़ियों को चेहरे की सूजन से बचने की सलाह दी. क्लार्क ने लिखा की युवाओं को सूजन से बचने के लिए सही कदम उठाने जरूरी हैं.