दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्किन कैंसर से पीड़ित माइकल क्लार्क ने कराई सर्जरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी - skin cancer surgery done of clark

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने स्किन कैंसर की सर्जरी कराई है. माइकल क्लार्क साल 2010 से कैंसर काउंसिल के एबेंसडर हैं.

clark

By

Published : Sep 9, 2019, 1:17 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:45 PM IST

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क स्किन कैंसर से पीड़ित है. साल 2006 में उनको पहली बार पता चला की उनको स्किन कैंसर है. क्लार्क के चहरे और माथे पर स्किन कैंसर है. रविवार को क्लारक ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने जानकारी दी की उनके माथे की सर्जरी हुई है.

क्लार्क की ये चौथी सर्जरी है. इससे पहले वो अपने चेहरे की सर्जरी करा चुके हैं. क्लार्क ने अपने शेयर किए फोटो में युवा खिलाड़ियों को चेहरे की सूजन से बचने की सलाह दी. क्लार्क ने लिखा की युवाओं को सूजन से बचने के लिए सही कदम उठाने जरूरी हैं.

बता दें माइकल क्लार्क साल 2010 से कैंसर काउंसिल के एबेंसडर हैं. साल 2104 में वो कैसर काउंसिल के कैंपेन से भी जुड़े थे जिसमें उन्होंने युवा खिलाड़ियों को अपनी त्वचा को बचाने की सलाह दी है.और भी क्रिकेटर्स ने दी है कैंसर को मातमाइकल क्लार्क के अलावा और भी क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने कैंसर को मात दी है. इसमें टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह भी हैं जो साल 2011 में कैंसर से पीड़ित हुए थे.वर्ल्ड कप जिताने के बाद युवराज सिंह को कैंसर हो गया था लेकिन इंग्लैंड में इलाज के बाद वो इस गंभीर बीमारी को मात देने में कामयाब रहे. टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर जेपी यादव, एश्ले नौफ्की भी कैंसर को मात दे चुके हैं.
Last Updated : Sep 29, 2019, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details