सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा खास सम्मान दिया गया है. क्लार्क को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से सम्मानित किया गया है. ये एक तरह का सम्मान है जो कि किसी उपलब्धि या सेवा के लिए दिया जाता है.
माइकल क्लार्क को मिला बड़ा सम्मान, ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के तौर पर हुई नियुक्ति
वर्ल्ड कप विजेता और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को एक बड़े सम्मान की प्राप्ति हुई है जिसके चलते वो एक नए अवतार में दिखाई देंगे.
39 वर्षीय क्लार्क को ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के सामान्य डिवीजन में अधिकारी नियुक्त किया गया है. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में विश्व कप जीता था. क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी 20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश : 8643, 7981 और 488 रन बनाए हैं.
क्लार्क ने इस खबर की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर दी. उन्होंने कहा, "इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को पाने के बाद मुझे पता नहीं है कि मैं कैसे इसका आभार व्यक्त करूं. मैं बहुत हैरान हूं लेकिन साथ ही बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ये कहना मेरे लिए गर्व की बात है कि क्रिकेट ने मुझे उससे बढ़कर दिया है, जिसके बारे में मैंने कल्पना नहीं की थी."
ये क्लार्क को सरकार द्वारा दिया गया पहला सम्मान है इससे पहले उन्हें 2005, 2009 (रिकी पोंटिंग के साथ), 2012 और 2013 मे एलेेन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उनको 2009, 2012, 2013, 2014 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा मेन टेस्ट प्लेयर ऑफ दा इयर से भी सम्मानित किया जा चुका है.