सिडनी:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क और ऑस्ट्रेलिया की एलेक्स ब्लैकवेल ने मंगलवार को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित सिडनी हार्बर ब्रिज में आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप ट्रॉफी को प्रदर्शित किया.
आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप अब कुछ ही दिन दूर है. वहीं, तीन बार की विश्व कप विजेता एलेक्स ब्लैकवेल ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत को टूर्नामेंट के दौरान सबसे रोमांचक टीमें बताया.
टूर्नामेंट की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया और भारत आमने-सामने होंगी.
टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की पुरूष और महिला क्रिकेट टीमों का प्रदर्शन इस मौके पर 440 फीट के इस पूल पर खड़े होकर मैइकल क्लार्क ने कहा, "मुझे लगता है कि यह खेल के लिए बहुत अच्छा है और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए भी अच्छा है. बहुत बार आपको अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने खेलने का मौका नहीं मिलता है, खासकर विश्व कप में. इसलिए मुझे लगता है कि सभी खिलाड़ी पुरुष और महिला दोनों को इस बार मौका मिल रहा है घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का. इस बार विश्व कप की शुरूआत मेरी नजर में दुनियां के सबसे महान शहर में हो रही है.
इस मौके पर एलेक्स ब्लैकवेल ने कहा, "उद्घाटन मैच शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा जो उन दोनों ही टीमों का एक दूसरे के खिलाफ 21वां मुकाबला होगा. मेरे दृष्टिकोण से ये दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट की सबसे रोमांचक टीमें हैं. लेकिन आप दूसरे ग्रुप में मौजूद इंग्लैंड को नहीं भूल सकते. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड भी अच्छा खेल रही है. शायद दक्षिण अफ्रीका भी इसबार विश्वकप विजयता बनकर उभरे. वेस्टइंडीज ने इस विश्वकप को इससे पहले जीता है लेकिन मेरे लिए भारत और विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ही सबसे रोमांचक टीमें होंगी."