मैनचेस्टर : अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अथर्टन ने कहा कि इस 'चैंपियन खिलाड़ी' के पास 600 टेस्ट विकेट लेने की क्षमता है. ब्रॉड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर खुद को एक बार फिर साबित किया.
तीन मैचों कि टेस्ट सीरीज के पहले मैच से नजरअंदाज किए गए ब्रॉड ने बाकी दोनों टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी विकेटों की संख्या को 500 पहुंचाने से महज एक कदम दूर हैं.
अथर्टन ने कहा, "चैंपियन खिलाड़ी की पहचान इस बात से नहीं होती कि वह टीम से कैसे बाहर हुआ बल्कि इस बात से होती है कि उसने वापसी कैसे की जैसा कि हम इस सीरीज में ब्रॉड के साथ देख रहे हैं."
उन्होंने कहा, "जब आप टीम से बाहर होते हैं तो आपको अपने बारे में थोड़ा और पता चलता है. कुछ खिलाड़ी ऐसे में सोचते हैं कि उनका करियर पूरा हो गया लेकिन ब्रॉड ने अपने दमखम से दिखा दिया कि, वो 500 विकेट से संतुष्ट नहीं होने वाले. वो 600 विकेट लेना चाहते हैं."
स्टुअर्ट ब्रॉड का टेस्ट करियर टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज ब्रॉड ने पहले टेस्ट में खुद को अंतिम-11 में शामिल नहीं करने पर नाराजगी जताई थी. दूसरे टेस्ट में उनकी वापसी हुई और उन्होंने 6 विकेट चटकाकर सीरीज में टीम की वापसी करने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट भी झटके.
अथर्टन ने कहा, "साउथैम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद उन्होंने काफी कुछ कहा लेकिन उसने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया. जब आप इस मैच में उसकी गेंदबाजी करने के तरीके को देखेंगे तो लगेगा कि हर गेंद पर विकेट मिलने वाला है."