दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL-12 : वॉर्नर के बिना हैदराबाद को करना होगा मुंबई का सामना - सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद आज आईपीएल के 12वें सीजन में जब मुंबई इंडियंस से उसके घर वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ेगी तो उसकी कोशिश पूरे दो अंक लेकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी.

match

By

Published : May 2, 2019, 7:41 AM IST

Updated : May 2, 2019, 7:47 AM IST

मुंबई :हैदराबाद इस समय अंकतालिका में 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि मुंबई 12 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है.

देखिए वीडियो

वॉर्नर के बिना उतरेगी हैदराबाद

इस मैच में हैदराबाद की परेशानी ये है कि वो अपने सबसे सफल बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के बिना मैदान पर उतरेगी. वॉर्नर विश्व कप टीम का हिस्सा बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं. जाते-जाते भी उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाई थी. अपने पिछले मैच में हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रनों से मात दी थी. इस मैच में वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.

हैदराबाद की अधिकतर जीतों में वॉर्नर का अहम योगदान रहा है. अब देखना होगा कि अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बिना हैदराबाद मुंबई के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का सामना कैसे करती है.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी

टीम की बल्लेबाजी अब कप्तान केन विलियम्सन पर काफी निर्भर करेगी. अभी तक बाहर बैठे मार्टिन गप्टिल को वॉर्नर के जाने के बाद मौका मिल सकता है. गुप्टिल में वो काबिलियत है कि वो वॉर्नर की कमी को पूरा कर सकते हैं.

जीत का सफर तय करना चाहेगी मुंबई इंडियंस

मुंबई को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच को जीत वो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में होगी.

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली ये टीम मैदान पर कुछ भी करने का दम रखती है. टीम के पास हार्दिक पांड्या, केरन पोलार्ड जैसे दिग्गज हिटर हैं जो बड़ा स्कोर टांगने और उसे हासिल करने को बेहद आसान बना देते हैं. पांड्या ने कोलकाता के खिलाफ 34 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली थी.

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी

उपरी क्रम में रोहित, क्विंटन डी कॉक और सूर्यकुमार यादव लगातार अच्छा कर रहे हैं. मुंबई की गेंदबाजी उसकी ताकत है. जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा टी-20 के दिग्गज हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या और पोलार्ड लगातार अच्छा योगदान दे रहे हैं. स्पिन में जरूर क्रुणाल पांड्या और राहुल चाहर को थोड़ा और बेहतर करने की जरूरत है.

टीमें (संभावित) :

मुंबई :रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, मयंक मारकंडे, राहुल चाहर, अनूकुल रॉय, सिद्धेश लाड, आदित्य तारे, क्विंटन डी कॉक, एविन लुइस, केरन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनघन, एडम मिल्ने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, अनमोलप्रीत सिंह, बरिंदर सरन, पंकज जायसवाल, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह.

हैदराबाद :केन विलियम्सन (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर और बिली स्टानलेक.

Last Updated : May 2, 2019, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details