दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI vs CSK: धोनी ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने - महेंद्र सिंह धोनी रिकॉर्ड

अबुधाबी में खेले गए उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस पर पांच विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान सीएसके के लिए 100 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया.

MS Dhoni
MS Dhoni

By

Published : Sep 20, 2020, 10:01 AM IST

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13 वें सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज कर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया.

अबुधाबी में खेले गए उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस पर पांच विकेट से जीत दर्ज करने के साथ ही धोनी ने बतौर कप्तान सीएसके के लिए 100 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया.

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 163 रनों का लक्ष्य दिया था. चेन्नई ने यह लक्ष्य 19.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

ट्वीट

चेन्नई के लिए अंबाती रायूड ने 48 गेंदों पर छह चौके और तीन चौकों की मदद से 71 रन बनाए. उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली.

शनिवार को हुए मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की कप्तानी में पहले 99 मैच जीते थे, वहीं उन्होंने पांच मैच राइजिंग पुणे जाइंट्स को जिताए हैं. मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2020 के पहले मैच में हराकर धोनी ने सीएसके की तरफ से बतौर कप्तान 100 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में धोनी अकेले ऐसे कप्तान हैं जिनकी अगुवाई में कोई टीम 100 मैच जीतने में कामयाब रही है. धोनी ने 161 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई की है जिनमें से उन्हें 100 में जीत मिली है, जबकि 60 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

सीएसके के कप्तान के तौर पर धोनी का विनिंग परसेंट 60 से ज्यादा का है और इस मामले में भी वह आईपीएल के दूसरे कप्तानों से आगे हैं.

इसके साथ ही धोनी आईपीएल में 100 कैच लेने वाले खिलाड़ी भी बने. धोनी ने 100 में से 95 कैच विकेटकीपर के रूप में पकड़े हैं. इसके अलावा वे टी20 क्रिकेट में 250 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर भी बने.

ट्वीट

बता दें कि 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने 436 दिन बाद मैदान पर वापसी की है. विश्वकप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था. वहीं, 15 अगस्त को संन्यास का ऐलान कर धोनी ने सबको चौंका दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details