दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO : सूर्यकुमार यादव ने MI के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की, कहा- हर डिपार्टमेंट में रहे बेमिसाल - मुंबई इंडियंस

सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह की काफी तारीफ की साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कहा कि टीम ने हर डिपार्टमेंट में अच्छा किया है.

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

By

Published : Sep 24, 2020, 9:00 AM IST

अबु धाबी :आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस की पहली जीत में टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने न केवल रोहित शर्मा के साथ मिल कर बड़ी साझेदारी निभाई बल्कि उन्होंने 47 रन भी बनाए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा अपनी टीम के स्टार तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की.

देखिए वीडियो

यादव ने बुमराह के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि वो दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं. नेट सेशन पर उनका एथिक, अनुशासन, लय अविश्वसनीय होता है. बिलकुल, वो बहुत अच्छी वापसी कर रहे हैं और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा वो और अच्छा करेंगे."

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद कोलकाता के खिलाफ मैच पर सूर्यकुमार ने कहा, "वो बहुत अच्छा गेम था. बल्लेबाजी की बात करें तो, विकेट बहुत अच्छा था. हमने बात की थी कि 180-185 रन बनेंगे, आज हमने सभी बॉक्स टिक किए. हमने अपने बेसिक्स पर ध्यान दिया और हमने वो स्कोर किया."

मुंबई इंडियंस

यह भी पढ़ें- टीम के खिलाड़ी जानते हैं, कहां सुधार करना है : कार्तिक

राहुल चाहर ने भी अहम विकेट चटकाए, इस पर सूर्यकुमार ने कहा, "सबने प्लान के हिसाब से गेंदबाजी की. बल्लेबाजों के हिसाब जैसा प्लान किया था हमारे गेंदबाजों ने वैसी गेंद डाली. फील्डिंग बेहतरीन थी. डाइविंग, अच्छे कैच हुए. गलती की.. मिसफील्डिंग (पिछले गेम में), इस मैच में वो नहीं दोहराया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details