मुंबई : वर्ल्डकप शुरु होने में कुछ दिन बचे हुए हैं. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के आखिरी बचे हुए मैचों में खिलाड़ियों को एक बार फिर से तरोताजा बने रखने के लिए ऐसा निर्णय किया है. सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि वर्ल्डकप को भी ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है.
कोहली ने कहा
विराट कोहली ने खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर कहा, 'हमने खिलाड़ी को पूरी बुद्धिमता से काम लेने और फ्रेंचाइजी प्रबंधन को सूचित करने की जिम्मेदारी दी है. वे हमारे फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के संपर्क में रहेंगे. विश्व कप के लिये सभी चीजों पर निगरानी रखी जाएगी और इसमें कार्यभार भी शामिल है.
25 तारीख को टीम से जुड़ेंगे
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक टीम मैनेजमेंट ने राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया. वहीं ये खिलाड़ी 25 अप्रैल को सीएसके के खिलाफ चेन्नई में टीम से जुड़ेंगे. खिलाड़ियों को कहा गया है कि वो वो कुछ भी करें बस बैट और गेंद के पास नहीं जाए. उन्हें 4 दिन के लिए ब्रेक दिया गया है. उन्हें आराम करना चाहिए और ध्यान क्रेंदित करना चाहिए.