दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मर्व ह्यूज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल - cricket news

मर्व ह्यूज ने 1985 से 1994 के बीच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 53 टेस्ट और 33 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट मैचों में 212 विकेट लिए.

Merv Hughes inducted into Australia's Hall of Fame
Merv Hughes inducted into Australia's Hall of Fame

By

Published : Feb 2, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 2:23 PM IST

मेलबर्न : पूर्व तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को ये घोषणा की.

ह्यूज ने 1985 से 1994 के बीच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 53 टेस्ट और 33 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट मैचों में 212 विकेट लिए.

मर्व ह्यूज

उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87 रन देकर आठ विकेट था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1988 में पर्थ किया था. इनमें उनकी अनोखी हैट्रिक का अंतिम विकेट भी शामिल था. ये हैट्रिक दो अलग दिनों, दो पारियों और तीन ओवर में बनी थी.

ह्यूज ने 33 वनडे में भी 38 विकेट लिए.

हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने के बाद 59 वर्षीय ह्यूज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "इससे मैं बेहद खुश हूं."

ह्यूज को 2005 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया गया था. वो 2010 तक इस पद पर रहे थे.

Last Updated : Feb 2, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details