मेलबर्न : पूर्व तेज गेंदबाज मर्व ह्यूज को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को ये घोषणा की.
ह्यूज ने 1985 से 1994 के बीच ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 53 टेस्ट और 33 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट मैचों में 212 विकेट लिए.
उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87 रन देकर आठ विकेट था जो उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1988 में पर्थ किया था. इनमें उनकी अनोखी हैट्रिक का अंतिम विकेट भी शामिल था. ये हैट्रिक दो अलग दिनों, दो पारियों और तीन ओवर में बनी थी.