दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2020: लगातार 'बायो बबल' में रहना मानसिक रूप से कठिन : कोहली - David Warner

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा है कि हम बायो बबल में साथ रहने का मजा ले रहे हैं लेकिन लगातार ऐसा होने से ये कठिन हो जाता है.

विराट कोहली
विराट कोहली

By

Published : Nov 6, 2020, 12:50 PM IST

दुबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि लगातार 'बायो बबल' में रहना क्रिकेटरों के लिए मानसिक रूप से कठिन है और कोरोना महामारी के बीच जैविक सुरक्षित माहौल में खेलने के लिए किसी भी दौरे की अवधि पर भी गौर करना होगा.

भारतीय टीम आईपीएल के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी यानी एक 'बायो बबल' से उसे दूसरे में जाना होगा.

कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के यूट्यूब चैनल पर कहा, "ये लगातार हो रहा है. हमारे पास बेहतरीन टीम है तो ये उतना कठिन नहीं लग रहा. बायो बबल में रह रहे सभी लोग शानदार है, माहौल अच्छा है. यही वजह है कि हम साथ खेलने का और बायो बबल में साथ रहने का मजा ले रहे हैं."

कप्तान विराट कोहली

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन लगातार ऐसा होने से ये कठिन हो जाता है."

आईपीएल खेल रहे क्रिकेटर अगस्त से यूएई में हैं. इसके बाद भारतीय टीम में शामिल सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे यानी बाहरी दुनिया से लंबे समय तक कटे रहेंगे.

कोहली ने कहा, "मानसिक थकान पर भी ध्यान देना होगा. टूर्नामेंट या दौरा कितना लंबा है और खिलाड़ियों पर मानसिक रूप से इसका क्या असर पड़ेगा वगैरह. एक जैसे माहौल में 80 दिन तक रहना और दूसरा कुछ नहीं करना. या बीच में परिवार से मिलने की अनुमति होना. इन चीजों पर गंभीरता से विचार करना होगा."

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

उन्होंने कहा, "आखिर में तो आप चाहते हैं कि खिलाड़ी मानसिक रूप से पूरी तरह फिट रहें तो इस बात की बातचीत नियमित तौर पर होनी चाहिए."

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे, तीन टी20 और चार टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पूर श्रृंखला खेलेगी जो जैविक सुरक्षित माहौल में ही होगी.

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी 'बायो बबल' से हो रही मानसिक थकान के कारण बिग बैश लीग खेलने से इनकार कर चुके हैं. इंग्लैंड के सैम कुरेन और जोफ्रा आर्चर भी बबल से निकलने के दिन गिन रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details