मुंबई: घरेलू क्रिकेट में एकदिवसीय प्रारुप में शानदार लय में चल रहे मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण शारीरिक रुप से अपने घर पर जरूर है लेकिन मानसिक तौर वह वानखेड़े स्टेडियम में है.
कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अगर देश भर में लॉकडाउन नहीं होता तो रविवार को वानखेड़े के मैदान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया होता.
कोविड-19 के कारण आईपीएल को 15 अप्रैल तक टाला गया है लेकिन सरकार के द्वारा घोषित 21 दिन के लॉकडाउन के कारण इसके रद होने की संभावना अधिक है.
यादव ने वानखेड़े मैदान और अपने घर में रहने की तस्वीर को साझा करते हुए ट्वीट किया, "मानसिक रूप से वानखेड़े स्टेडियम में हूं. शारीरिक रूप से घर में हूं. यह समय भी गुजर जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोनावारस महामारी ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है और पूरे विश्व में इस खतरनाक वायरस की वजह से निरंतर खेल प्रतियोगिताएं रद हो रही है. क्रिकेट की भी कई लीग इसकी वजह से रद या स्थगित हुई है. आईपीएल भी इस वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है. वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज भी इसके कारण निलंबित करनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही सीरीज भी स्थगित हुई.
पूरे विश्व में इस वायरस से 7,30,000 से ज्यादा लोग संक्रमित है और 34,000 से अधिक लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो चुकी है. इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव इटली, चीन और अमेरिका में देखने को मिल रहा है. इटली में इस महामारी से 10,700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वही चीन में 3300 से अधिक लोग इससे अपनी जान गवा चुके है.
भारत में भी ये वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. भारत में 1,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित है. वहीं 29 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है.