दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टी-20 विश्व कप टर्निग प्वाइंट साबित हो सकता है : मेग लेनिंग - टी-20 विश्व कप

आईसीसी ने लेनिंग के हवाले से कहा, "ये टूर्नामेंट महिला खेलों के लिए दुनिया में एक टर्निग प्वाइंट साबित हो सकता है. ये वास्तव में एक बड़ा टूर्नामेंट है और इसके बारे में काफी बातें की जा चुकी है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि हर कोई इसमें अच्छा करना चाहेंगी."

Meg lanning
Meg lanning

By

Published : Feb 6, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:40 AM IST

दुबई:ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने कहा है कि आगामी टी-20 विश्व कप महिलाओं से जुड़े खेलों के लिए एक टर्निग प्वाइंट साबित हो सकता है. लेनिंग की अगुवाई में आस्ट्रेलियाई टीम 21 फरवरी से सिडनी में शुरू में हो रहे आगामी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में अपना खिताब बचाने उतरेगी.

देखिए वीडियो

आईसीसी ने लेनिंग के हवाले से कहा, "ये टूर्नामेंट महिला खेलों के लिए दुनिया में एक टर्निग प्वाइंट साबित हो सकता है. ये वास्तव में एक बड़ा टूर्नामेंट है और इसके बारे में काफी बातें की जा चुकी है. इसलिए मुझे उम्मीद है कि हर कोई इसमें अच्छा करना चाहेंगी."

मेग लेनिंग के स्टेटमेंट

अब तक 94 टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने वाली लेनिंग ने कहा है कि मेजबान होने के नाते उनके ऊपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है.

27 वर्षीय लेनिंग ने कहा, "विश्व कप में किसी भी टीम के लिए दबाव और उम्मीदें ज्यादा होती है और मेजबान होने के नाते हमारे लिए या किसी अन्य टीमों के लिए कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है."

उन्होंने कहा, "हम यह सुनिश्वित करना चाहते हैं कि हम इसका आनंद लें. हम चाहते हैं कि हमारा ध्यान केवल टूर्नामेंट पर हो, इसलिए अगर हम अच्छा करते हैं तो हम खुद को अच्छी स्थिति में पाएंगे."

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम को टी-20 विश्व कप में अपना पहला मैच 21 फरवरी को सिडनी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना है.

हीदर नाईट, मेग लेनिंग और हरमनप्रीत कौर


बता दें कि महिला टी-20 वर्ल्ड कप को अब कुछ ही दिन बाकि हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. एक तरफ महिला वर्ल्ड कप को सपोर्ट करने जैसे पूरा विश्व ही लग गया है. हाल हीं में मिली एक अपडेट के अनुसार अमेरिकी सिंगर केटी पैरी विश्व कप की ओपनिंग और क्लोसिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती नजर आएंगी. इसके अलावा स्ट्रीट आर्टिस्टों के द्वारा मेलबर्न स्ट्रीट पर वॉल पेंटिंग के जरिये एलिस पैरी और केटी पैरी की तस्वीर भी बनाई गई. इस मौके पर एलिस पैरी ट्रॉफी के साथ मौजूद थी.

मेग लेनिंग
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details