मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने उम्मीद जताई है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए अगर 2021 महिला वनडे विश्व कप अपने तय कार्यक्रम पर होता है, तो सभी टीमों को टूर्नामेंट की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा. विश्व कप के भाग्य का फैसला अगले कुछ दिनों में होने की उम्मीद है. 50 ओवरों के इस विश्व कप का आयोजन अगले साल छह फरवरी से सात मार्च तक न्यूजीलैंड के छह मैदानों पर होनी है, इसमें आकलैंड, हैमिल्टन, टौरंगा, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन शामिल हैं. विश्व कप में आठ टीमें हिस्सा लेंगी.
लेनिंग ने कहा, "ये कुछ ऐसा है, जिसके बारे में आईसीसी को फैसला लेना होगा. क्या टूर्नामेंट में हर टीम को विश्व कप के लिए तैयार होने का पर्याप्त रूप से अवसर मिलेगा? अभी भी कुछ टीमें हैं जिन्हें क्वालीफाइंग प्रक्रिया से गुजरना है, इसलिए इसे लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि ये कैसे होगा."